बंद करे

कानन पेंडारी

दिशा

बिलासपुर शहर कानन पेंडारी चिड़ियाघर के लिए प्रसिद्ध है। यह मुंगेली रोड पर बिलासपुर से लगभग 10 किलोमीटर सकरी के पास स्थित एक छोटा चिड़ियाघर है।
सिटी बस का संचालन बिलासपुर सिटी बस लिमिटेड द्वारा यात्रियों के परिवहन के लिए किया जाता है।

  • कानन पेंडारी जू
  • कानन पेंडारी बाघ
  • कानन पेंडारी पक्षी
  • कानन पेंडारी बाघ
  • कानन पेंडारी हिरण
  • कानन पेंडारी चीता
  • कानन पेंडारी जू मुख्य द्वार
  • कानन पेंडारी बाघ बिलासपुर
  • कानन पेंडारी पक्षी बिलासपुर
  • कानन पेंडारी का बाघ बिलासपुर
  • कानन पेंडारी हिरण बिलासपुर
  • कानन पेंडारी चीता बिलासपुर

कैसे पहुंचें:

बाय एयर

बिलासपुर (21 किमी) निकटतम हवाई अड्डा दिल्ली, भोपाल, जबलपुर और प्रयागराज जुड़ा हुआ है। और रायपुर (139 किमी) निकटतम हवाई अड्डा मुंबई, दिल्ली, नागपुर, हैदराबाद, कोलकाता, बेंगलुरु, विशाखापत्तनम और चेन्नई से जुड़ा हुआ है।

ट्रेन द्वारा

हावडा – मुंबई मुख्यम रेल मार्ग पर बिलासपुर समीपस्थ रेल्वे जंकशन है।

सड़क के द्वारा

बिलासपुर शहर से निजी वाहन अथवा नियमित परिवहन बसों द्वारा यात्रा की जा सकती है।