बंद करे

योजना, आर्थिक और सांख्यिकी

विभाग में संचालित कार्यक्रम एवं योजनायें

राष्ट्रीय न्यादर्श सर्वेक्षण

केंद्र सरकार की अलग अलग योजनाओं के सम्बन्ध में नीति निर्धारण हेतु जमीनी स्तर पर सर्वेक्षण तथा आंकड़े एकत्रित करने हेतु अधिकारी/कर्मचारी का दल इस शाखा के अंतर्गत कार्यरत हैं, जो प्रत्येक वर्ष अलग अलग विषय/ उप विषय पर आंकड़े संग्रहित करता है |

सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना/ विधानसभा स्थानीय क्षेत्र विकास योजना-

आम जनता अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कतिपय मूलभूत सुविधाओं के प्रावधानों हेतु सांसदों/विधायकों को अपने निर्वाचन क्षेत्रों में स्थानीय आवश्यकताओं पर स्थायी सामुदायिक परिसंपत्तियों के सृजन पर जोर देते हुए विकासात्मक कार्यों की अनुशंसा करने हेतु सक्षम बनाता है, योजनान्तर्गत सांसद प्रतिवर्ष 5 करोड़ रूपए तक की तथा विधायक 1 करोड़ (75 लाख विधायक तथा 25 लाख जिला प्रभारी मंत्री ) तक की अनुशंसा कर सकते हैं | स्वीकृति हेतु जिला कलेक्टर अधिकृत प्राधिकारी है |

जीवनांक-

किसी भी देश या राज्य के विकास हेतु योजना निर्माण में जनसँख्या में होने वाली वृद्धि या कमी का आंकलन अत्यंत महत्वपूर्ण तथ्य होता है | इसके लिए जन्म लेने वाले शिशुओं तथा मृतक व्यक्तियों के सही आंकडे उपलब्ध होना चाहिए, इस उद्देश्य की पूर्ती के लिए जीवनांक शाखा जन्म –मृत्यु रजिस्ट्रीकरण का नियमन, पर्यवेक्षण तथा समय समय पर रजिस्ट्रारों को प्रशीक्षित करती है |

जिला सांख्यिकी तंत्र –

इसके अंतर्गत जिला स्तर पर कार्यरत विभिन्न विभागों जैसे – वन, कृषि, मत्स्य, उद्यानिकी, न्याय, उद्योग इत्यादि के अद्यतन आंकडे एकत्र कर राज्य शासन को भेजा जाता है | जिसका उपयोग सकल घरेलू राज्य उत्पाद तथा सकल घरेलू जिला उत्पाद निर्धारित करने के लिए किया जाता है ।

प्रकाशन –

जिला सांख्यिकी पुस्तिका एवं जनपदीय समाजार्थिक समंक विवरणिका का प्रकाशन एवं जिला वार्षिक योजना का प्रकाशन किया जाता है, जोकि सांख्यिकी शोधार्थियों के लिए उपयोगी प्रकाशन है |

सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना/ विधानसभा स्थानीय क्षेत्र विकास योजनन्तार्गत किये गए उत्कृष्ट निर्माण कार्यों के फोटोग्राफ्स

अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाएँ : http://descg.gov.in