जिला का मुख्यालय एवं जिले के सभी विभागों का केंद्र स्थल कलेक्ट्रेट । जिला प्रशासन में कलेक्ट्रेट एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
जिला कलेक्टर का कार्यालय बिलासपुर में नेहरू नगर के पास स्थित है।
कलेक्टरेट परिसर में कई विभाग हैं, कुछ इस प्रकार हैं:
- खाद्य विभाग
- खनन विभाग
- राजस्व विभाग
- राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी)
- कोषालय
- जनगणना और सांख्यिकीय विभाग
- श्रम विभाग
- निर्वाचन कार्यालय
- फर्म एंड सोसाइटी इत्यादि |
अन्य कार्यालय पुराने और नई कम्पोजिट बिल्डिंग में स्थित हैं।
कलेक्टर परिसर में एक बड़ा मीटिंग हॉल मंथन बैठक के उद्देश्य के लिए स्थित है।